सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुपालन में सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव रौनाही थाना के बगल कृषि विभाग के फार्म में किया गया है। कृषि विभाग का यह फार्म लखनऊ-अयोध्या हाईवे से लगा राजस्व ग्राम धन्नीपुर का हिस्सा है। यह सोहावल ब्लॉक/ तहसील के मुस्लिम बाहुल्य गांव रौनाही व शेखपुर जाफर से लगा है। रौनाही गांव में एक प्रतिष्ठित मदरसा है, जिसमें देश के कई राज्यों से छात्र तालीम के लिए आते हैं।
सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने के बाद मस्जिद के लिए जिस भूमि को प्रस्ताव किया गया था, उसमें रौनाही थाना के बगल कृषि फार्म की भूमि को हाईवे व मुस्लिमों की आबादी की ²ष्टि से सबसे उपयुक्त माना जा रहा था। सोहावल तहसील के धन्नीपुर के अलावा बीकापुर तहसील के नंदरौली व सदर तहसील के मलिकपुर व चांदपुृर हरवंश राजस्व गांव की भूमि को भी प्रस्तावित किया गया था। मस्जिद के लिए प्रस्तावित कृषि विभाग के फार्म का कुल रकबा 6.625 हेक्टेयर है।
सुन्नी वक्फ बोर्ड को प्रस्तावित पांच एकड़ भूमि देने के बाद कृषि फार्म के पास लगभग पांच एकड़ भूमि रह जाएगी। इसमें 1.279 हेक्टेयर आम का बाग है। आम के करीब 142 वृक्ष बताए गए हैं। इनकी उम्र 20 वर्ष से अधिक की कृषि विभाग ने बताई है। कृषि विभाग प्रति वर्ष इनकी नीलामी करता है। कृषि विभाग की मानें तो कृषि फार्म का रकबा पहले ज्यादा था। वर्षों से बंद सहकारी शीतगृह, रौनाही थाना, पशु चिकित्सालय का भवन कृषि फार्म से दी गई भूमि पर ही निर्मित है।